Uttarakhand NewsFeatured

खैरालिंग कौथीग में महादेव के दर्शनों के लिए उमड़ा रहा जान सैलाब

खैरालिंग कौथीग में महादेव के दर्शनों के लिए उमड़ा रहा जान सैलाब, मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने की शिरकत

अनिल नेगी, अध्यक्ष, जय खैरालिंग महादेव मंदिर समिति

लोक गायक अनिल बिष्ट तथा लोक गायिका रेनू बाला व गढ़कला सांस्कृतिक संस्था की प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक

पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के दो दिवसीय खैरालिंग कौथीग का आज समापन हो गया। आज मेले के दूसरे दिन भी हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन कर मनौतिया मांगी।

राजकुमार पोरी, विधायक, विधानसभा पौड़ी

इस मौके पर मंदिर परिसर में दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रमों के पहले सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विशेषता तिथि के रूप में पूर्ण सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत कुट्टी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बीना राणा, ब्लॉक प्रमुख, कल्जीखाल।

जबकि समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने‌ शिरकत की। तो वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर ब्लॉक प्रमुख बिना राणा व प्रदेश अध्यक्ष प्रमुख संगठन एवं द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा की भी मौजूदगी रही। समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं की विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।

मंदिर के पुजारी

कार्यक्रम के दौरान मेले में सहयोग करने वाले व क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को भी सम्मानित किया गया। जय खेरालिंग महादेव मंदिर समिति के सौजन्य से आयोजित मेले में दूसरे दिन कौथिगेरों की अपार भीड़ को व्यवस्थित करने में दिनभर राजस्व तथा पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए।

मनीष खुगशल स्वतन्त्र कोषाध्यक्ष मेला

वहीं प्रसिद्ध भजन गायक अनिल बिष्ट व लोक गायिका रेनू बाला तथा गढ़कला सांस्कृतिक संस्था के लोक कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति पर कौथिगेर झूमते रहे। अनिल बिष्ट की भजन की प्रस्तुतियों को श्रद्धालुओं द्वारा खूब सराहा गया और श्रद्धालु उनके भजनों पर झूमते हुए भी नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please Disable Your Adblocker !