Kotdwar NewsUttarakhand News

कोटद्वार: पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने अध्यक्ष महेद्रपाल सिंह रावत के नेतृत्व में कोटद्वार विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी को कोटद्वार की विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

  1. सर्व प्रथम केंद्र में एन डी ए की सरकार की पुनः तीसरी बार बनने पर अनेक बधाईया, पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार आशा करती है कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व मे देश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। इसी विषय को और गहनता से आगे बढ़ाते हुए समिति आपके सम्मुख कोटद्वार से संबंधित कुछ विषय आपके सम्मुख रखना चाहती है जो प्रशासनिक शिथिलता के कारण सामान्य जनमानस को नित प्रभावित करते रहते है :–
कोटद्वार: पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
कोटद्वार: पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

(अ) कोटद्वार की सड़को पर प्रशासनिक शिथिलता के कारण अतिक्रमण कर फड़ और सब्जी बेचने वालो का आतंक जो कोटद्वार के यातायात के लिए बड़ी बाधा बने हुए है।

(आ) शहर मे आवारा पशुओं और कुत्तों का निष्कंटक विचरण।

(इ) राष्ट्रीय राज मार्ग से चिन्हित अतिक्रमण को यथा संभव हटाना।

(ई) कोटद्वार मे ट्रेचिंग ग्राउंड की समस्या से निजात दिलाना।

(उ) भावर के लिए वैकल्पिक कर्णश्रम मार्ग का जीर्णोधार।

(ऊ) केंद्रीय विद्यालय की स्थापना।।

(ए) बस अड्डा को कोर्ट के चक्कर से निजात दिलाना।

  1. पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार, महोदय से आशा ही नही अपितु विश्वास करती है कि आप हमारी मांगों पर विचार सहानुभूति पूर्वक विचार कर आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों को देने का कष्ट करेगे जिससे इन विषयो के निराकरण के लिए विभाग द्वारा यथा शीघ्र कार्यवाही की जा सके। उक्त जानकारी पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार। के अध्यक्ष महिंद्रपाल सिंह रावत द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी

ज्ञापन देने वालो में ताज़बर सिंह,राजेश बिष्ट, बलबीर सिंह ताजबर सिंह गुसाई, सुधाकर बलूनी गोपाल सिंह और प्रेम सिंह गुसाईं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please Disable Your Adblocker !