Latest News

नवोदय विद्यालय खैरासैंण में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नवोदय विद्यालय खैरासैंण में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी व प्राचार्य नवोदय विद्यालय डॉ. योगेन्द्र पाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।अलग खबर डाटकामविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिता में 15 विकासखंड़ों के 59 विद्यालयों के 102 उच्च विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 47 छात्र व 55 छात्राएं शामिल हुई। प्रतियोगिता में “मेरी दृष्टि में 2047 का विकसित भारत” एवं “प्रेरणा स्कूल भ्रमण के लिए मेरा चयन क्यों किया जाए” विषयों में से किसी एक पर काव्य लेखन, निबंध लेखन एवं चित्रकला के द्वारा अपनी रचनात्मक कलात्मक अभिव्यक्ति करने की स्वतंत्रता दी गई। जिसमें चयनित श्रेष्ठ 15 छात्रों एवं 15 छात्राओं को अगले राउंड के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार द्वारा चयनित किया गया। उन्होंने कहा कि इन 15 छात्र व 15 छात्राओं में एक छात्र व एक छात्रा चयनित होकर गुजरात के वडनगर में जाने का मौका पाएंगे एवं भारतीय संस्कृति, धरोहर, जीवन कला उद्देश्य आदि संबंधी जानकारी प्राप्त करके अपनी व्यक्तित्व को समृद्ध करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please Disable Your Adblocker !