नगर पंचायत सतपुली में नगर पंचायत अध्यक्ष के पद के प्रबल दावेदार कांग्रेस के युवा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि सतपुली नगर के चहुमुखी विकास को लेकर वे कृत संकल्पित हैं, और विकास को हर व्यक्ति से जोड़ कर कार्य करने की आवश्यकता है, सतपुली नगर को किस तरह समस्याओं से मुक्त किया जा सकता है इसके लिए एक वृहद कार्य योजना को उन्होंने तैयार कर रखा है।
स्थानीय थाने से सटी भूमि अथवा पौड़ी रोड़ पर पुल के पास एक विशाल ऐविवेटेड बस अड्डा और शापिंग काम्प्लेक्स बनाकर सतपुली नगर में पार्किंग की समस्या का समाधान तथा नगर पंचायत की आर्थिकी बढाने तथा सतपुली के लोगों को पौड़ी जिला मुख्यालय तक आने जाने के लिए नगर पंचायत की ओर से बस चलाने की योजना को वे प्रथमिकता में रखेंगे .
सतपुली नगर पंचायत में करमुक्त व्यवस्था के वे पक्षधर हैं तथा सतपुली नगर की जनता को विद्युत अधिभार पेयजल में टैक्स मुक्त व्यवस्था बनाने की कोशिश का वे प्रबल समर्थक हैं तथा नगर पंचायत की ओर से किस तरह सतपुली नगर की जनता को सहुलियत दी जा सकती है यह उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
सतपुली के रिहायशी और बाजार क्षेत्र में सतपुली नगर पंचायत क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार युवा जितेंद्र सिंह चौहान की आत्मीयता के लोग कायल हो रहे हैं बुजुर्ग जनों के पैर छू कर आशीर्वाद लेने ओर युवाओं के प्रति भविष्य की योजनाओं को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र सिंह चौहान के नजरिये की लोग तारीफ कर रहे हैं.
जितेंद्र सिंह चौहान को इन चुनावों में हर वर्ग का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है और जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं जनसमूह का कारवां युवा जितेंद्र सिंह चौहान के पक्ष में लामबद्ध दिखाई दे रहा है।।। अलग खबर डाटकाम।