Latest News

वार्ड नम्बर 37पश्चिमी से किसानों का प्रतिनिधि मंडल सिंचाई की समस्या ओं को लेकर सहायक अधिशासी अधिकारी से मिला

वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड के किसानों ने आज किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्र मोहन के नेतृत्व में नलकूप विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता प्रिया सैनी से किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला जिसमें किसाने की सिंचाई गूलो की दयनीय क्षतिग्रस्त स्थिति से एसडीओ मैडम को अवगत कराया इस अवसर पर वार्ड नंबर 37 के निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह मैं कहा कि लंबे समय से सिंचाई विभाग नलकूप विभाग लघु सिंचाई विभाग को किसाने की सिंचाई गूलो के संबंध में कई प्रस्ताव दे चुके हैं मगर विभागीय कार्रवाई कुछ नहीं हो पा रही है वर्तमान में गेहूं की -खड़ी फसल कट चुकी है खेत खाली हैं 2 महीने बाद धान की रोपाई शुरू हो जाएगी इस समय समय रहते क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलो की मरमत का कार्य किया जाना चाहिए ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके शाह ने कहा जब से नगर निगम बना तब से विभाग सिंचाई गूलो को कार्य ना के बराबर कर रहा है विभागों का कहना है अब यह नगर निगम बन चुका है शहरीकरण हो गया है यहां पर सिंचाई गूलो का कार्य नहीं किया जा सकता यह कार्य नगर निगम द्वारा होना चाहिए नगर निगम में अभी तक ऐसी व्यवस्था नहीं बनाई गई है जिससे किसानों सिंचाई गूलो की व्यवस्था हो सकती है पूर्व में नगर निगम में सिंचाई गूलो के संबंध में बोर्ड में प्रस्ताव भी बनाया जा चुका था मगर बजट न होने के कारण किसानो की सिंचाई गुलो का कार्य नहीं हो पाया किसानों ने संबंधित विभागों से अनुरोध किया कि सिंचाई गूलो को शीघ्र बनाई जाए इस अवसर पर नलकूप विभाग के एसडीओ प्रिया सैनी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त गूलो को मरमत की जाएगी इस अवसर पर राजेंद्र सिंह चौहान, हरि सिंह रावत, गोविंद सिंह, नयन सिंह बिष्ट, नैन सिंह, जगमोहन सिंह, आदि उपस्थित थे





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please Disable Your Adblocker !