कोटद्वार तथा कोटद्वार के हितों के लिए सड़क से लेकर हुक्मरानों की चौखट तक दस्तक दे रही हमारे देश की गरिमामयी भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जांबाज सैनिकों के संगठन पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने आज देवीरामपुर में शहीद सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के आवास पर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की गई। हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा की मोक्ष प्राप्ति की कामना करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
हम शहीद परिवार को हर स्तर पर सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शहीद देश की धरोहर हैं और हम उनके बलिदान को कभी भूल नहीं सकते।
इस अवसर पर संभा में सतीश जोशी , गोपाल सिंह नेगी, ठाकुर सिंह और अनसूया प्रसाद सेमवाल उपस्थित थे।