*स्वेटर पाकर प्रफुल्लित हुए विद्यार्थी * आज दिनांक 04 दिसंबर 2024 को, सामाजिक सरोकारों से जुड़े, हँसमुख एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी कोटद्वार के प्रसिद्ध मिष्ठान व्यवसायी श्री राजेंद्र भंडारी सुपुत्र श्री भाग सिंह भंडारी भंडारी स्वीट शॉप गोखले मार्ग कोटद्वार वालों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा जयहरीखाल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए स्वेटर,टोपी तथा मोजे भेंट किये. ग्राम सभा मेरुड़ा के ग्राम प्रधान श्री दीनदयाल जदली तथा विद्यालय प्रबंधन समिति मेरुड़ा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद ने,श्री राजेंद्र भंडारी जी द्वारा विद्यार्थियों के हित में किए गए बहुत ही प्रशंसनीय कार्य के लिये,समूची ग्राम सभा मेरुड़ा तथा विद्यालय परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी. विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में श्री दीनदयाल जदली जी ने बताया कि, विगत वर्षों में भी,श्री भंडारी जी ने विद्यालय में अध्यनरत बच्चों की हौंसला अफजाई के लिये छोटे-छोटे संसाधन जुटाने में सहयोग किया है. साथ ही उन्होंने विद्यालय हित में इस तरह के सहयोग हेतु समुदाय एवं अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजीव थपलियाल तथा सहायक अध्यापिका श्रीमती ज्योति बौठियाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. उन्होंने यह भी कहा कि, गुरुजनों की सक्रियता एवं आत्मीयता से ही इस तरह के कार्य संभव हो सकते हैं. इस मौके पर सभी विद्यार्थियों के माता-पिता तथा अभिभावक भी उपस्थित थे.


