अलग खबर:स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के तहत विकासखण्ड पौड़ी के विद्यालयों में हीमोग्लोबीन जांच शिविर का आयोजन

Date:

स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के तहत विकासखण्ड पौड़ी के विद्यालयों में हीमोग्लोबीन जांच शिविर का आयोजन

पौड़ी, 04 सितंबर 2024: स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के तहत विकासखण्ड पौड़ी के राजकीय बालिका इन्टर कालेज, प्राथमिक एवं उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पैडूल में हीमोग्लोबीन की जांच हेतु टी-3 कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान बच्चों को एनीमिया के कारण व उससे बचाव को लेकर जागरुक किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 पंकज जुयाल द्वारा एनीमिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान, 56 छात्र छात्राओं के हीमोग्लोबीन की जांच की गयी, जिसमें 6 छात्राएं एनीमिक पायी गयी। उन्हें आर.बी.एस.केे. टीम द्वारा दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रमेश कुवंर ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत के तहत सितम्बर माह मे पोषण पखवाडा मनाया जा रहा है। जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड मे 02 सरकारी, 02 अर्द्धसरकारी व 02 निजी विद्यालयों में जहां छात्र संख्या 40 से अधिक हो ऐसे विद्यालयों में बच्चों की हिमोग्लोबीन की जांच के साथ ही एनीमिया से ग्रस्त बच्चोें को उपचार व राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के कांउसलर द्वारा बच्चों को कांउसलिग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

जनपद में प्रत्येक विकासखण्ड के 06 स्कूलों में कार्यक्रम के तहत हीमोग्लोबीन की जांच हेतु टी -3 कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। जनपद में पखवाडे़ के दौरान 9216 बच्चों को लाभ प्रदान किया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...