Wednesday, September 18, 2024
HomeKotdwar Newsकोटद्वार: R.P Public School में गरिमामयी वातावरण में मनाया गया शिक्षक दिवस

कोटद्वार: R.P Public School में गरिमामयी वातावरण में मनाया गया शिक्षक दिवस

कोटद्वार क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालयों में शुमार कोटद्वार तेलीपाड़ा स्थित आर. पी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बेहद गरिमामयी वातावरण में आयोजित हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि गुरु का अर्थ होता है अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाने वाला।

उन्होंने कहा कि आप चाहे दुनिया के किसी भी देश का उदाहरण देखें गुरु को सर्वश्रेष्ठ सम्मान दिया गया है। गुरु को ईश्वर प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करने वाला पथ प्रदर्शक बताया गया है। गुरु उस कलाकार की तरह अपने शिष्य को निखारता है जिस प्रकार एक मूर्तिकार किसी साधारण पथ्थर को एक बेहतरीन मूर्ति में परिवर्तित कर देता है।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अपनी अपनी कक्षाओं में अपने शिक्षक शिक्षिकाओं का बेहद गरिमामयी वातावरण में सम्मान किया गया तथा उन्हें अपने हाथों से निर्मित आकर्षक स्लोगन लिखे कार्ड दिए गये। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह ने अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके भावी जीवन हेतु शुभकामनाएँ दी।

आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों की स्तुति गीत के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आयोजित कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए तथा आमंत्रित अभिवाहक छात्र छात्राओं के कार्यक्रम में खुद को ताली बजाने से नही रोक सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular