Real Horror Story In Hindi - यह घटना घटित हुई जब में सर्दियों की छुट्टी में अपने गांव गया था। हमारे गांव में घर बहोत दूर दूर थे।
Real Horror Story In Hindi - दिन भर खेलने कूदने के बाद जब शाम का समय हुआ तब , सूरज डूबने से पहले ही सब अपने घरों में चले गए.।
Real Horror Story In Hindi - मैंने अपने पिता से पुछा तो उनका कहना था। कुछ मत पूछो बस बात माना करो। मेरे मन में जो सवाल था वह वैसा ही रह गया।
रात को हमारे घर के दरवाज़े पर किसी के हाथ मारने की आवाज़ आई कोई नहीं उठा, मैंने देखा तो कोई छोटे बच्चे की परछाई मुझे दिखी जैसे वो मुझे अपनी तरफ बुला रहा हो।
में देख रहा था की मेरा शरीर अभी भी नीचे सोया हुआ है। जैसे मेरी आत्मा मेरे शरीर से बाहर निकल गई हो। में उस परछाई के पीछे जा रहा था।
एक खाई के सामने उस बच्चे ने मेरी और देखा और वो खाई में चिल्लाते हुए कूद गया। में उस परछाई के पीछे जा रहा था।
एक खाई के सामने उस बच्चे ने मेरी और देखा और वो खाई में चिल्लाते हुए कूद गया। में उसको देखने गया। तो पीछे मुड़ते ही देखता हूँ की वो लड़का मेरे पीछे खड़ा था , उसकी आँखो से खून के आँसू बेह रहे थे।
मनो वह मुझसे कुछ कहना चाह रहा हो। यह देख में बहुत डर गया। मेरी नींद खुली, मैंने किसी से कुछ नहीं कहा और एक बार सपना समझ इसे भूल गया।