होली के त्यौहार में कैसे पहचाने? Chemical वाला रंग. और जाने कैसे करें Chemical वाले रंग की पहचान!
ऐसे करें पहचान
Chemical रंगों की पहचान आसानी से की जा सकती है। इसके लिए एक चम्मच रंग को पानी में घोलें।
ऐसे करें पहचान
अगर रंग पानी में पूरी तरह घुल जाता है तो प्राकृतिक है और ऐसा नहीं होता तो इसका मतलब उसमें Chemical है।
Chemical वाले रंग के प्रयोग से त्वचा सम्बन्धी रोग
त्वचा के संपर्क में आने से रंगों के रसायन त्वचा में दाने व खुजली करते हैं। कई बार घाव तक हो जाता है।
बाजार में सिंथेटिक रंगों की भरमार है।
अगर यह Chemical वाला रंग आंख में चला जाए तो अंधे होने का खतरा भी रहता है।
बाजार में सिंथेटिक रंगों की भरमार है।
मावा भारी मात्रा में मिलावटी मिला है, जिस कारन होली त्यौहार मिलावटी त्यौहार हो गया है।
इस जानकारी को दूसरों को जरूर शेयर करें, जिससे कोई भी मिलावट का शिकार ना हो सके
Holi में इस तरह बनाएं गुजिया, Gujiya Recipe in Hindi, Click Here TO KNOWN