क्या टी20 से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा?

Rohit Sharma Retirement: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनका टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

0
Rohit Sharma Retirement: क्या टी20 से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा?
Rohit Sharma Retirement: क्या टी20 से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा?

Rohit Sharma Retirement: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने कहा है कि उनका टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट पर भी बड़ा अपडेट दिया है।

Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने कहा कि यह संभव नहीं है कि आप लगातार मैच खेलते रहें। आपको तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम देना पड़ता है। मैं भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हूं। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं। हम देखेंगे कि आईपीएल के बाद क्या होता है। मैंने अब तक यह फॉर्मेट छोड़ने का फैसला नहीं किया है।

नहीं लेंगे Rohit Sharma Retirement

इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि नेट्स में गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह को जकड़न महसूस हो रही थी। इस वजह से वह वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई भारत की टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है और इस फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या को देना चाहता है।

Rohit Sharma Retirement: क्या टी20 से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा?
Rohit Sharma Retirement: क्या टी20 से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा?

टी20 विश्व कप के बाद भारत ने दो टी20 सीरीज खेली हैं और दोनों में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। दोनों सीरीज में हार्दिक पांड्या ने ही टीम इंडिया की कप्तानी की।

यह भी पढ़े -: उत्तराखंड : जानें ठंड में भी क्यों हो रही बिजली कटौती

इसके बाद माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व उपकप्तान लोकेश राहुल को भी भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है और इनकी जगह चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।

कोटद्वार ब्रह्मपुरी बालासौड़ में सिंचाई विभाग की लापरवाही

2024 में टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज में होना है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम तैयार करना चाहता है और इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल नवंबर के महीने में खेली गई टी20 सीरीज से हो चुकी है।

श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए Rohit Sharma होंगे भारतीय टीम के कप्तान

Rohit Sharma रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

पौड़ी: पौडी पुलिस ने वारण्टी को किया गिरफ्तार – alagkhabar

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे, 10 जनवरी, गुवाहाटी

दूसरा वनडे, 12 जनवरी, कोलकाता

तीसरा वनडे, 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें