IndvsNz: भारत और न्यूजीलेंड के बीच दूसरा t20 मैच माउंट मंगानुई के Bay Oval स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। IndvsNz के पहले मैच की बात करें तो बिना कोई गेंद डाले ही पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ गया था और उस मैच का कोई नतीजा भी नहीं निकला था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलेंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी बल्कि नए चेहरों को भी आजमाना चाहेगी।
IndvsNz दूसरे t20 के लिए मौसम का पूर्व अनुमान
भारत और न्यूजीलेंड के बीच खेला जानें वाला पहला t20 मैच जिसे बारिश ने धो दिया था, उसमें जैसा मौसम का पूर्व अनुमान था वैसे ही पूर्व अनुमान दूसरे t20 में भी हैं। जी हाँ, यह खबर खेल प्रेमियों को निराश कर सकती है, लेकिन खबर यही है की आज IndvsNz मैच बारिश कारण धूल सकता है।
यह भी पढ़े -: Whatsapp पर नया Update, अब बिना नंबर कर सकेंगे यूजर्स को सर्च
बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने किया निराश
बड़े टूर्नामेंट में इंडिया की टीम ने किया निराश रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने Bilateral (द्वीपक्षीय सीरीज) में तो लगातार जीत हासिल की है, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को हार मिली है. एशिया कप में भी भारतीय टीम को हार मिली थी, उसके बाद t20 विश्व कप 2022 में भी भारतीय टीम को हार का मुँह देखना पड़ा था.
यह भी पढ़े -: नहीं रहे तीन नेत्र और तीन सींग वाले नंदी बाबा
विराट की कप्तानी छोड़ने का भी यही था कारण
इससे पहले भी विराट कोहली के समय में आईसीसी ट्रॉफी ही बड़ा मसला था. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जिस तरह टीम सेलेक्शन हुआ, उसपर टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ चयनकर्ता भी निशाने पर थे. आपको बता दें कि अब अचानक यह बात सामने आने लगी है कि टीम इंडिया में अलग-अलग कप्तान का फॉर्मूला सामने आ सकता है. बीसीसीआई ने नई चयन समिति की तलाश शुरू कर दी है, अब बारी नई लीडरशिप और नए फॉर्मूले की है. ताकि 2024 टी-20 विश्व कप के लिए t-20 टीम को तैयार किया जा सके.

इंडिया टीम की यह हो सकती है प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भूबनेश्वर कुमार, यूज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज