भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारत ने पहले एकदिवसिय मुकाबले में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया हो, मगर गेंदबाजी अनुभव की कमी या अनुसासंहिनता के कारण न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को प्रासात कर दिया। भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। भारत की टीम फिर से एक बार न्यूजीलैंड की टीम को उसी के घर में प्रासात करने के मक़सद से ग्राउंड में उतरेगी।
स्विंग ना होने पर क्या साधारण गेंदबाज हैं अर्शदीप?
भूबनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, इन तीनों गेंदबाज की गती भले की कम हो मगर यह गेंद को लेहराने में नंबर एक गेंदबाज हैं। समस्या तब पैदा होती है जब, गेंद स्विंग न कर रही हो, जैसे सऊदी अरब में य भारत में ही, और पहले भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुक़ाबले में भी गेंद स्विंग नहीं हो रहा था, तब अर्शदीप भी साधारण गेंदबाज़ी करते नजर आये।
ऋषभ पंत की फॉर्म पर भी रहेगी नजर
भारत और न्यूजीलैंड एकदिवसीय श्रृंखला से पहले t20 श्रृंखला भी खेली गई थी। उससे पहले भी वाइट बॉल क्रिकेट की बात करें तो, ऋषभ पंत का बल्ला बोल नहीं पा रहा है, तीनों फॉर्मेट में फॉर्म को बरकरार रखना और, उसी गती से रन बनाना आसान नहीं है. लेकिन, दूसरे खिलाडी भी मौके की तलाश कर रहे हैं, एक्सपर्टस का मानना है की ऋषभ पंत टेस्ट में अच्छा कर रहे है, तो क्यों ना वो अपने टेस्ट खेल पर ध्यान दें और मेहनत करें, जबकि छोटे फॉर्मेट में ऋषभ पंत की जगह, ईशान किशन और संजू सेमसन को ही अपनाया जाए।
यह भी पढ़े-: INDvsNZ- Rishabh Pant ने फिर किया निराश, कब तक मिलता रहेगा मौका

अपने घर पर न्यूजीलैंड नहीं हारी, कोई भी एकदिवसीय मैच
फरवरी 2019 से अपने घर पर नहीं हारी कोई भी एकदिवसीय मैच। न्यूजीलैंड की टीम लम्बे फॉर्मेट की टीम हैं, उन्होंने t20 में भी अपना लोहा मनवाया है मगर, जैसे-जैसे फॉर्मेट लम्बा होता जाता है, उतना ही बेहतर न्यूजीलैंड की टीम खेलती जातीं है. कौन भूल सकता है, विश्वकप 2019 का मार्टिन गप्टिल द्वारा धोनी को मारा गया डायरेक्ट हिट, जिसके कारण भारत विश्व कप से बहार हो गया था, t20 विश्वकप में भी सेमीफाइनल में भारत को हराया।