क्या है? चेतन शर्मा का वो बयान, जिससे मचा क्रिकेट में तूफान

0

अजय तिवाड़ी। क्रिकेट खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सवाल को लेकर चेतन शर्मा के बयान के मायने – भारतीय टीम के पूर्व आलराउण्डर क्रिकेटर चेतन शर्मा का क्रिकेट में फिटनेस पर दिए गये बयान को लेकर कुछ पूर्व क्रिकेटर हाय तोबा मचाने टेलीविजन चैनलों पर आ रहे हैं।

क्या है? चेतन शर्मा का वो बयान, जिससे मचा क्रिकेट में तूफान
क्या है? चेतन शर्मा का वो बयान, जिससे मचा क्रिकेट में तूफान

चेतन शर्मा के जिम्मे वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम का चयन है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घायल हैं तथा लम्बें समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नही खेल रहे हैं, रहस्यमय ढंग से घायल हुए क्रिकेटर रवीन्द्र जड़ेजा अब लम्बें समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

इसी तरह से कुछ क्रिकेटर पैसों से भरी इण्डियन प्रीमियर लीग (आई•पी•एल•) खेलने को फिट होते हैं तो कुछ टेस्ट क्रिकेट में खेलने में रुचि नही रखते तथा खुद को चोटिल बता आराम फरमाते हैं वहीं कुछ खिलाड़ी अपने विज्ञापन कंपनियों और विज्ञापन प्रदाता कम्पनियों से करार के चलते चोट छुपाकर दर्द निवारक इंजक्शन और दूसरी दर्द नाशक दवाओं का उपयोग करते हुए खेलते हैं।

चेतन शर्मा के बयान के मायने

अब यद्यपि आई सी सी ने बड़े क्रिकेट मुकाबलों में डोपिंग टेस्ट करवाने शुरु किये हैं । चेतन शर्मा का बयान किसी भी रूप में गलत नही है हां कुछ शब्दों का अर्थ अनचाहे दूसरा समझा गया हो, उन्होनें कहा कि फिटनेस का इंजेक्शन तो क्या दर्द निवारक इंजेक्शन खुद को दर्द से आराम दिलाने के लिए या यूं कहें दर्द से बचने का उपक्रम है

और यही चेतन शर्मा का मंतव्य था जिसको लेकर कुछ पूर्व क्रिकेटर और टेलीविजन एंकर हो हल्ला मचा रहे हैं। क्रिकेट निश्चित रूप से भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है और टेलीविजन ने इसे लोकप्रिय बनाया है लेकिन भारतियों के अंग्रेजों के इस खेल के प्रति दीवानगी ने पंरपरागत भारतीय खेलों को हाशिए पर लाने में बड़ी भूभिका निभाई है।

कई क्रिकेट खिलाडियों पर आरोप

यद्यपि अगर बात करें क्रिकेट में खिलाड़ियों द्वारा की गई गलतियों की तो एन्ड्रयू साइमंडस वाला मंकी गेट प्रकरण, अजय जड़ेजा , मुहम्मद अजहरूदीन पर मैच फिक्स करने को लेकर लगाया गया प्रतिबन्ध पूर्व दिवंगत क्रिकेटर हैंसी क्रोनिये।

जेंटलमैन गेम को किया बदनाम

पाकिस्तान का गेंदबाज मोहम्मद आमिर आदि कई नाम हैं जिन पर इस कथित रूप से जेंटलमैन लोगों के खेल को बदनाम करने तथा उस आरोप में सजा भी हुई। आज क्रिकेट लोकप्रिय तो है लेकिन इस के प्रति लोगों के मन में आशंकाये भी बढ़ी हैं जिसके लिए वे क्रिकेटर दोषी हैं।

निष्कर्ष -: जिन्होने इस खेल की गरिमा को अपने कुकृत्यों के चलते ठेस पंहुचाई है। चेतन शर्मा ने लम्बें समय तक भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं उनका बयान यद्यपि एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत लिया गया है। लेकिन बयान के मायने और उद्देश्यों की परख के बाद नतीजे निकालने चाहिए कुछ लोग

इस बयान को लेकर उनका इस्तीफा मांग रहे हैं क्या यह सच्चाई से बचने या जांच से भागने का उपक्रम नही माना जायेगा ? आवश्यक्ता है चेतन शर्मा के बयान पर गम्भीरता के साथ जांच और वास्तविकता पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की आखिर यह क्रिकेट और देश दोनों के सम्मान का बिषय है-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें