आपने भी गलत बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, तो आपके लिए इस खबर को पढ़ना जरूरी हो गया है। वर्तमान समय की बात करें तो, आप देखेंगे की लगभग हर एक काम अब बेहद आसानी से हो गया है। घर बैठे ही लगभग सभी काम हो जाते हैं, शॉपिंग करनी हो, खाना ऑर्डर करना हो, बिजली का बिल भरना हो, देश-विदेश बैठे किसी व्यक्ति से वॉइस या वीडियो कॉल करनी हो आदि सबकुछ एक क्लिक में हो जाता है।
यही नहीं, अब किसी को पैसे ट्रांसफर करने के लिए पहले की तरह बैंक नहीं जाना पड़ता क्योंकि अब मोबाइल के जरिए ही लोग ऑनलाइन तरीके से पैसे भेज पाते हैं और वो भी मिनटों में।
वहीं, कई बार लोग गलत बैंक खाते में पैसे भेज देते हैं, जिसके कारण वो परेशान होने लगते हैं। पर यहां परेशान होने की जगह पर आपको कुछ काम करने हैं, जिनके जरिए आप गलत खाते में पाए पैसे वापस पा सकते हैं। तो चलिए इस बारे में जानते हैं.

गलत बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए, तो करें यह काम
आप किसी को पैसे भेज रहे थे और अगर वो किसी गलत बैंक खाते में चले गए हैं, तो आपको सबसे पहला काम ये करना है कि अपने बैंक के मैनेजर से बात करें। उन्हें बताएं कि आपसे पैसे गलत खाते में चले गए हैं और उनके सामने सारे सबूत पेश करें, जो बताते हों कि आपसे गलत खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं।
यह है पूरी प्रकिया
अगर आपसे पैसे अपने ही बैंक के उसी ब्रांच में ट्रांसफर हुए हैं जिसमें आपका भी बैंक खाता है, तो ऐसे में बैंक मध्यस्थता का काम करती है। बैंक उस आदमी (जिसके खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं) को पैसे वापस करने के लिए एक मेल डालती है।
कोटद्वार ब्रेकिंग – अपराधी पंकज रावत गिरफ्तार, लम्बे समय से था फरार
फिर जब वो व्यक्ति अनुमति दे देता है, तो फिर बैंक 7 दिन के अंदर आपका पैसा आपको रिटर्न करवा देता है। जबकि अगर आपका पैसा किसी अन्य बैंक की ब्रांच के किसी बैंक खाते में ट्रांसफर हो गया है, तो आपको उस बैंक के अधिकारियों को अपनी समस्या बतानी होगी।
वहीं, जिस व्यक्ति के बैंक खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर हुए हैं वो अगर आपके पैसे लौटाने से मना कर देता है। ऐसे में आप उसके खिलाफ एफआईआर करवा सकते हैं। इसके बाद कानून अपना काम करेगा।
फिर जब व्यक्ति आपके पैसे वापस करने के लिए तैयार हो जाता है, तो आपको बैंक में अपने कुछ दस्तावेज की कॉपी, जैसे- आईडी और एड्रेस प्रूफ जमा करवाने होते हैं। इसके बाद आपके पैसे आपको वापस मिल सकते हैं।