क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी ने जिलाधिकारी से वार्ता की बाघ प्रभावित क्षेत्र में तैनात होंगे वनकर्मी

0

क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी ने बाघ के हमले से आशंकित क्षेत्रो कोटड़ीसैण , गाडियूंपुल , मेलधार , डालापाख आदि क्षेत्रों में बाघ के हमले की आशंका को देखते हुए विद्यालय क्षेत्रों तथा गांवो के आस पास सुरक्षा के लिहाज से वन कर्मियों तथा प्रान्तीय रक्षक दल कर्मियों की तैनाती की जा रही है।क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी ने अलग खबर डाटकाॅम को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी इस संदर्भ में जिलाधिकारी तथा उपजिलाधिकारी लैंसडाउन से दूरभाष पर वार्ता हो चुकी है , तथा कुछ जगहों पर इनको तैनात भी किया जा चुका है।

विनीता ध्यानी
विनीता ध्यानी

क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया विनीता ध्यानी ने कहा है कि विद्यालय खुलने के बाद सबसे महत्वपूर्ण विद्याल जाने वाले नन्हें बच्चों की सुरक्षा है और इस गंभीर बिषय को उन्होने जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान तथा उपजिलाधिकारी लैंसडाउन के समक्ष रखा जिस पर अमल किया जा चुका है यह एक राहत के समान है इसके साथ ही उन्होनें कहा कि विद्यालय क्षेत्रों के आसपास झाडियों के कटान की व्यवस्था होनी चाहिए तथा वन विभाग को जब तक सभी बाघों को पकड़ा नही जाता तब तक वनकर्मियों की गश्त और तैनाती निर्वाध बनी रहनी चाहिए

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें