Uttarakhand Weather: उत्तराखंड राज्य में मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है। (Uttarakhand Weather) मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के आनुसार उत्तराखंड राज्य में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। निचले इलाकों में ठंडी हवाओं का अनुमान हैं। फिलहाल बारिश के आसार नहीं है, मगर ठंड का कहर जारी रहेगा।
यह भी पढ़े-: कोटद्वार ब्रह्मपुरी बालासौड़ में सिंचाई विभाग की लापरवाही
Uttarakhand Weather 27 दिसंबर से बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ी है। लेकिन इसके थोड़ा कमजोर रहने से फिलहाल एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना न के बराबर है। मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह 27 दिसंबर के बाद मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश होने के साथ ही बर्फबारी की पूरी संभावना है। ऐसे में एक सप्ताह बाद ठंडक का कहर शुरू होगा। जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
उत्तराखंड राज्य में ठंड बढ़ने के आसार
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में जहां राजधानी दून अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहेगा, वहीं रात में न्यूनतम तापमान के आठ डिग्री बने रहने की संभावना है। ऐसे में दिन के तापमान में गिरावट के चलते राजधानी व आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे में ठंडक देखने को मिलेगी।
Uttarakhand Weather ऐसे में उत्तराखंड राज्य के लोगों को ठंड से रूबरू होना पड़ेगा। मैदानी क्षेत्रों में लोगों को आलाव का सहारा लेना पड़ सकता है। मैदानी क्षेत्रों में फिलहाल कोई बारिश के आसार नहीं है, बाकी Uttarakhand Weather की सभी अपडेट के लिए वेबसाइट को विजिट करें