kotdwar ( कोटद्वार ) : अब कोटद्वार ( kotdwar ) नगर की सड़कों पर इलैक्ट्रिक स्कूटियां फर्राटे लेती नजर आयेंगी, उत्तरा इलैक्ट्रानिक्स देवीरोड़ कोटद्वार ( kotdwar ) पर दीवाली के अवसर पर उपलब्ध हैं बेहतरीन क्वालिटी के सरपराइजिंग कीमतों पर इलैक्ट्रिक स्कूटियां.
https://alagkhabar.com/web-stories/kotdwar-electric-scooty/ उत्तरा इलैक्ट्रानिक्स देवीरोड़ kotdwar पर खुला इलैक्ट्रिक स्कूटियों का शो रूम-
जब बात स्कूटर की आती है, तब ये अपने आप में शहरी क्षेत्र के लिए काफी सहूलियत भरा साधन माना जाता है। अगर ये स्कूटर ईंधन से चलने वाली न होकर Electric या कहें बैटरी वाली स्कूटी हो तो फिर क्या कहना! फिर तो इससे जुड़े फायदों की सूची काफी लम्बी हो जाएगी। उनमे से कुछ फायदे इस प्रकार हैं।

1. काफी सुविधाजनक बात गैस सैलेन्डर लाने की हो या लाना हो घर का राशन इन सब मामले में स्कूटर काफी किफायती शाबित होता है। अगर यही स्कूटर पेट्रोल से चलने के बजाय बैटरी से चलने वाली हो। तब तो फिर क्या कहना, इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की ईंधन के बजाय बैटरी से चलने वाले Scooter या इलेक्ट्रिक कार केवल युवाओं के लिए सुविधाजनक नहीं, बल्कि ये बुजुर्गों के लिए भी एक अच्छा साधन उभर कर सामने आ रहा है। क्यूंकि ये पेट्रोल से चलने वाले स्क्यूटरों की तुलना में काफी हलकी होती है।
2. चलाना और सीखना काफी आसान Electric Scooter की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसे चलाना काफी आसान है। अगर कोई साइकिल चलाना जनता हो, तब तो उसके लिए लिए EV Scooter चलाना और सीखना दो दिन का काम है।
मुश्किल से पहले या दूसरी कोशिश में ही इसे भी सड़कों पर सरपट दौड़ाया जा सकता है। यही कारण है की ये युवाओं के साथ-साथ वैसे लोगों के बिच भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जो अभी नयी-नयी गाड़ियां चलाना सीखना चाहते हैं। आटो विशेषज्ञ बृजेश घोष ने अलग खबर डाटकाॅम को बताया कि निकट भविष्य में इलैक्ट्रिक वाहन ही सड़क पर दौड़ते नजर आयेंगे।
पैट्रोल की कीमतें वैश्विक स्तर पर जिस लिहाज से बढ़ रही हैं केन्द्र सरकार बहुत लम्बे समय तक पैट्रो पदार्थों के कीमतों पर लगाम नही लगा सकती अतः केन्द्र सरकार का सड़क परिवहन मंत्रालय भी इलैक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने की योजना पर कार्य कर रहा है। अलग खबर ब्यूरो।
3. जेब पर कम दबावजैसा की आप सभी जानते हैं, इलेक्ट्रिक स्कूटर में पारम्परिक ईंधन से चलने वाली गाड़ियों के इंजन का इस्तेमाल नहीं होता। इसलिए इसमें एक निश्चित समय पर शोरूम में जाकर सर्विसिंग करवाने की भी जरुरत नहीं पड़ती। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये किस हद्द तक हमारे फ़िज़ूल खर्चों को बचाता है। ये तो थी सर्विसिंग और रख-रखाव से जुड़ी बातें।
अगर अब बात करें इसे चार्ज करने में लगने वाली बिजली के खर्चों के बारे में, तब ये किसी भी शहरी यातायात से जुड़े साधन की तुलना में काफी ज़्यादा सस्ती पड़ती है।
4. ठीक करना काफी आसान है चूँकि Electric Scooty या Scooter के पीछे किसी तरह की राकेट साइंस नहीं होती। इसमें इस्तेमाल किये जाने वाले मोटर बिल्कुल किसी घर के पंखे की तकनीक पर ही काम करती है। इसलिए जब इलेक्ट्रिक स्कूटर में किसी प्रकार की कोई खराबी आती है। तब इसे सुधारना अथवा ठीक करना अन्य वाहनों के तुलना में काफी आसान हो जाता है।
5. ग्रीन हाउस को कम करने में मदद करता हैइंधनो से चलने वाले स्कूटर अथवा स्कूटी की तुलना में ये काफी ज़्यादा पर्यावरण हितैषी है। आसान भाषा में अगर बात करें तब इलेक्ट्रिक स्कूटर से किसी तरह का कोई हानिकारक गैस नहीं निकलता। जिससे हमारा पर्यावरण भी दूषित नहीं होता।