सिद्धबली ‘नारी शक्ति’ श्रीराम लीला मंचन समिति द्वारा आयोजित श्रीरामयज्ञ का शिवपुर पार्षद् श्रीमती ज्योति सिंह के हाथों विधिवत् शुभारम्भ हो गया।
समिति द्वारा विगत वर्ष भी शिवपुर चौराहे के समीप इसी वैडिंग प्वाइंट में श्रीरामलीला मंचन किया गया था, इसमें सभी नारी पात्रों द्वारा प्रशंसनीय अभिनय जनसामान्य की जिह्वा पर काफी समय तक रहा और इस वर्ष उससे भी श्रेष्ठ मंचन की आशा है।
श्रीमती मालती गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस मंचन के प्रथम दिवस श्रवण लीला, नारद मोह और रावण तपलीला सम्पन्न हुई।
