अलग खबर ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड राज्य में फिर एक बार फिर बिजली कटौती का दौर शुरु होगा है। Power Cut in Uttarakhand से लोग एक बार फिर परेशान हैँ। आपको पिछली गर्मियों के दिन तो याद ही होंगे। जब गर्मियों में 2-4 घंटों तक बिजली गुल रहती थी। जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Power Cut in Uttarakhand: उत्तराखंड में बिजली कटौती फिर शुरू
उत्तराखंड राज्य में सरकार से सवाल जब पूछा गया, तो उनका जवाब था की उत्तराखंड राज्य में बिजली की खपत, कुल बिजली से ज़्यादा है। जिस कारण UPCL (उत्तराखंड पावर कॉपरेशन) को मजबूरन Power Cut In Uttarakhand करनी पड़ रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार को चिठ्ठी लिखी थी, और केंद्र सरकार से कहा था।
उत्तराखंड राज्य को मिल रही बिजली की मात्रा को बढ़ाया जाये। उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ रही बिजली की मांग। आवंटन से अधिक है बिजली की खपत। कुल मिलाकर कहें तो, जनता को फिलहाल आने वाली गर्मी में बिजली कटौती का ट्रेलर फरवारी के महीने में देखने को मिल रहा।
उत्तराखंडवाशियों की सरकार से यही उम्मीद रहेगी की, पिछले वर्ष के भाँती लोगों को, भीषण गर्मी में बिजली ना की जाए। उत्तराखंड में केंद्र सरकार से मांग अनुसार राज्य को बिजली मिले, और सरकार की भी लोगों से यह अपेक्षा होगी की जनता भी बिजली का इस्तमाल उतना ही करें जितनी आवश्यकता है। बिजली बचाएं।