पौड़ी पुलिस ने दस हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया

0

पौड़ी पुलिस ने दस हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया

पौड़ी पुलिस ने फिर गिरफ्तार किया दस हजारी।

SSP पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में ईनामियों की धरपकड़ लगातार जारी।

  दिनांक 09.08.2022 को *वादी श्री हीरा सिंह पुत्र मोहन सिंह*, निवासी ग्राम-सिनला, थाना रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना रिखणीखाल पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि *03 अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आये, घर पर आने  के उपरान्त उनके द्वारा हम लोगों को विश्वास में लेकर यह अश्वासन दिया गया कि आपके पुराने आभूषणों को चमकाकर हम उन आभूषणों को नया बनायेंगे। किन्तु उक्त अभियुक्त गणों द्वारा हमसे धोखाधड़ी से हमारे वास्तविक आभूषणों का प्रतिरूपण कर हमसे धोखाधड़ी* की गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर *थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-13/2022, धारा-406/420 भादवि0* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त पौड़ी पुलिस द्वारा अविलम्ब घटना का संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 10.08.2022 को अभियुक्त पवन सोनी पुत्र उमेश शाह, निवासी ग्राम-कोलवड़ा थाना मेहरामा जनपद गोड्डा, झारखण्ड एवं अभियुक्त खंतार मण्डली पुत्र स्व0 जग्गू मण्डली, निवासी मनोहरपुर, थाना मोहरपुर, जिला कटियार बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियोग उपरोक्त में अन्य अभियुक्त चन्दन अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा ₹ 10,000/- का ईनाम घोषित किया गया।

अपराधियों द्वारा इस प्रकार की गतिविधियाँ करते हुये स्थानीय जनता एवं भोले-भाले नागरिकों को प्रलोभन देकर एवं विश्वास का हनन करते हुये लगातार आपराधिक गतिविधियाँ कारित की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आमजनमान के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये कड़े दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। कप्तान द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, श्री गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं श्री अरविन्द कुमार थानाध्यक्ष रिखणीखाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त चन्दन को सैमापुर थाना बरारी बिहार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि हम फेरी लगाकर सोना चांदी व पीतल के बर्तनों को चमकाते हैं और चमकाने में तेजाब का प्रयोग करते हैं। तेजाब से गहनों का कुछ सोना उतर जाता है, जिसे छानकर हम सुनार की दुकान में बेचकर मुनाफा कमाते हैं।

पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0- 13/2022, धारा-406/420 भादवि0

अभियुक्त का नाम पताः-
• चन्दन पुत्र अशोक शाह, निवासी ग्राम-बावनगंज, थाना कोटा, जिला कटियार, बीहार।

पुलिस टीमः-

  1. उपनिरीक्षक श्री अजीत डबराल
  2. आरक्षी राजेश स्वामी
  3. आरक्षी सुरजीत राणा
  4. आरक्षी हरीश CIU

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें