अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर के रिंगलाणा रेंज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम । अतिरिक्त कृषि एवंम् भूमि संरक्षण वन प्रभाग के अंतर्गत रिंगलाणा रेंज कार्यालय में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के पावन पर्व पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें रेंज अधिकारी रिंगलाणा रेंज श्री नन्द किशोर रुवाली ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

इस अवसर पर अपने सम्बोंधन में रेंज अधिकारी नन्द किशोर रुवाली ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों के बलिदान के फलस्वरूप ही हम आज अपने संविधान के तहत अधिकार सम्पन्न हैं हमारा संविधान हमें एक श्रेष्ठ नागरिक के तहत अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है।
देश के हर नागरिक को अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के तत्पर रहना चाहिए तथा अपनी योग्यता अपने सामर्थ्य का उपयोग देश के चंहुमुखी विकास के लिए करना चाहिए उन्होंने कहा कि आज हमारा देश अपने सामर्थ्य के बल पर दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार हो रहा है।
यह प्रत्येक देशवासी के लिए गर्व का विषय है इसके साथ ही हमें अपने नागरिक अधिकारों के साथ ही एक राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का भी शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करना चाहिए आयोजित कार्यक्रम में रेंज अधिकारी रिंगलाणा रेंज नन्द किशोर रुवाली,बृजपाल , दीप चन्द्र पोखरिया, सुभाष , सतपाल आदि कर्मचारी उपश्थित थे।
आपको भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ