सी०आर०सी० नीलकंठ (लक्ष्मण झूला) में FLN प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

0

यमकेश्वर विकास क्षेत्र के अंतर्गत निपुण भारत के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ( F.L.N.) तथा स्कूल सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संकुल संसाधन केंद्र नीलकंठ (लक्ष्मण झूला) एवं दूसरा बैच बाल विद्या निकेतन में छः दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 9 नवंबर से 14 नवंबर 2022 तक का किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में यमकेश्वर विकास क्षेत्र के बी०आर०सी० समन्वयक श्री मनोज राणा जिनके द्वारा प्रशिक्षण स्थल में प्रशिक्षणार्थियों के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्थाएं संपन्न कराई गई। उनके सहयोगी संकुल नीलकंठ के समन्वयक श्री यम०यल० जोशी जी रहे, जिनके द्वारा संकुल में सारी व्यवस्थाएं बहुत ही शानदार बनाई गई थी।

सी०आर०सी० नीलकंठ (लक्ष्मण झूला) में FLN प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

सी०आर०सी० नीलकंठ (लक्ष्मणझूला) मे सन्दर्भदाता की मुख्य भूमिका में श्री प्रदीप सुंदरियाल एवं श्री विक्रम सिंह नेगी, वही दूसरे बैच बाल विद्या निकेतन मे सन्दर्भदाता की मुख्य भूमिका में श्रीमती अनीता ध्यानी एवं श्री अनंत बहुगुणा ने कार्य किया, दोनों प्रशिक्षण स्थलों में सुव्यवस्थित एवं रोचक पूर्ण तरीके से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें निपुण भारत के तहत बुनियादी भाषा, गणित, अंग्रेजी एवं स्कूल सेफ्टी के तहत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों ने बड़े ही रोचक एवं आनंद पूर्वक से प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। छः दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित रहे प्रशिक्षणार्थियों में राधा बिंजोला, रत्न गौड़, अजीत कंडवाल, शशिकला राय, अंजना रतूड़ी, पुष्पा गोस्वामी, सुमन सुंदरियाल, कुसुम देवरानी, रेखा बहुगुणा, अमरीश कुमार, राजेंद्र सिंह शाक्य, जय प्रकाश, प्रदीप सिंह, रघुवीर सिंह नेगी, राजीव कुमार, सुधीर डोबरियाल, शैलेंद्र कुमार कंडवाल, लीलावती, ममता पयाल, सविता नेगी, शांति प्रसाद थपलियाल, दीपा नीरज, ज्योति चिटकारिया, अनीता खर्कवाल, सारती चौहान, अंजना ध्यानी, सुमन असवाल, आशा बिष्ट, सरिता नेगी, सुमन ग्वाडी, वंदना काला, सावित्री लिंगवाल, विक्रम सिंह नेगी, प्रदीप सुंदरियाल।

दूसरे बैच विद्या निकेतन संकुल लक्ष्मणझूला में उपस्थित रहे रोशनी सेमवाल, रेखा शर्मा, ममता रानी, राम प्रकाश, ममता रतूड़ी, महेश्वरी शाह, सुनीता काला, आभा जखमोला, सत्यभामा बिष्ट, रजनी बहुगुणा, चंद्रकला जगुड़ी, सुनीता पयाल, हेमलता जखमोला, किरण गौड़, मधु लिंगवाल, सरिता बिष्ट, नीलम, कुसुम नैथानी, रामपाल शाह, किशोर कुमार, देवेंद्र डोभाल, शिवेंद्र कुमार, विनय किमोठी, ममता बड़थ्वाल, कमला रावत, सरिता नेगी, श्रीमती संध्या, आभा काला, राजीव बमराडा, आशीष कुमार, अनीता ध्यानी,अनंत प्रकाश बहुगुणा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें