हंस फाउंडेशन तथा सामाजिक कार्यकर्ता गौरव जोशी के सहयोग से आयोजित हुआ नि:शुल्क नेत्र शिविर

0

आज दिनांक 18 मार्च 2023 को हंस फाउंडेशन की ओर से दुर्गापुरी क्षेत्र में कन्या पाठशाला स्कूल जीवानंदपुर में नेत्र का बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया जिसमे समाज सेवी गौरव जोशी ने बताया कि मातृशक्ति एवं वरिष्ठ जनों बच्चो की 200 संख्या में लोगों की नेत्र चिकित्सक द्वारा जांच की गई साथ ही चश्मा वितरण किया गया

Requirement in R.P Public School Telipara Kotdwar
Requirement in R.P Public School Telipara Kotdwar

और 50 लोगों को ऑपरेशन के लिए हंस हॉस्पिटल सतपुली के लिए भेजा गया आगे भी सामान्य शिविर जिसमें ईएनटी घुटनों आदि एमबीबीएस डॉक्टरों की टीम अप्रैल में प्रतिभाग करेगी शिविर का आयोजन करेगी शिविर स्वयसेवको में प्रधानाचार्य बिना मित्तल पूर्व महामंत्री भाजपा गौरव जोशी सुलोचना काला आशीष रौतेला सिमरन बिष्ट सुमित नेगी हंस से डा प्रदीप सिंह बलराम अतुल सिंह जी अमित सोंद मौजूद रहे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें