साइबर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया सागरपुर, दिल्ली से गिरफ्तार।

0

साइबर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया सागरपुर, दिल्ली से गिरफ्तार।

“Lapse Policy Renewal” कराने के नाम पर की थी साइबर धोखाधड़ी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस की साइबर धोखाधड़ी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही।

  दिनांक 10.06.2023 को वादी श्री चन्द्रपकाश पुत्र स्व0 उदयराम, निवासी के-प्राइड मॉल, तडियाल चौक, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे *"Lapse Policy Renewal" के नाम पर ₹ 1 लाख 46 हजार की साइबर धोखाधड़ी* की गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-117/2023, धारा-420/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया।

 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिए आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, श्री विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में Paytm व अन्य बैंकों की डिटेल व मोबाइल नम्बरों की गहनता से जाँच व सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त रंजीत रंजन ठाकुर को आज दिनांक 05.08.2023 को सागरपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के *सभी बैंक खातों को नियमानुसार फ्रीज करने की कार्यवाही* की गयी है।

अभियुक्ति का नाम पता
रंजीत रंजन ठाकुर (उम्र-39 वर्ष) पुत्र रामसागर ठाकुर, निवासी-ग्राम व पोस्ट फुलहर, थाना-हरलाकी, जिला-मधुबनी बिहार, हॉल निवासी- RZ-79 मोहन ब्लाक, गली नम्बर-05, थाना-सागरपुर, साउथ-वेस्ट दिल्ली।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0-117/2023, धारा-420/504/506 भा0द0वि0।

पुलिस टीम

  1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री जगमोहन रमोला
  2. अपर उपनिरीक्षक श्री दीपक अरोड़ा
  3. मुख्य आरक्षी लवकेश

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें