450 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , पौडी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चंद्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री विभव सैनी, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री श्यामदत्त नोटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री हरिओमराज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 19.10.2022 को अभियुक्त नीरज सिंह को देहलचोरी रोड श्रीनगर से 450 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को छोटी छोटी मात्रा में स्थानीय युवाओं को ऊंचे दाम पर बेचता है और वर्तमान में बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का कार्य करता है। मीटर रीडिंग के दौरान वह गाँव में चरस पीने वाले स्थानीय युवाओं के संपर्क में रहता है। मीटर रीडिंग कार्य करने के दौरान ही वह चरस बेचने का कार्य गाँव-गाँव जाकर करता है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है।

अभियुक्त का नाम पताः-
• नीरज सिंह पुत्र दिलबर सिंह, निवासी अगरोडा पटवारी वृत्त अगरोडा, पट्टी कफलस्यूँ, जनपद पौडी गढ़वाल (उम्र-24 वर्ष)।
बरामद मालः-
• 450 ग्राम अवैध चरस
पंजीकृत अभियोगः-
- मु0अ0सं0- 77/2022, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीमः-
• क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री श्यामदत्त नोटियाल
• प्रभारी निरीक्षक श्री हरिओम राज चौहान
• वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री संतोष पैथवाल
• आरक्षी 35 ना0पु0 आनंद प्रकाश
• आरक्षी 87 ना0पु0 संजय कुमार
• आरक्षी 85 ना0पु0 बृजमोहन भट्ट
पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-
Facebook Account- #ssppauri
Facebook Page- #Pauri Garhwal Police
Instagram Account-#pauri_garhwal_police
Twitter Account- #@ssppauri
YouTube- #Pauri Garhwal Police