आज दिनांक 15 नवंबर 2022 को विकासखंड जयहरीखाल के प्राथमिक शिक्षकों का छह दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान,एफ एल एन-4 तथा स्कूल सेफ्टी प्रशिक्षण
का समापन ब्लॉक संसाधन केंद्र खुण्डोली में हुआ।प्रशिक्षण में संदर्भ दाता सतीश ख़िरशवाल एवं दीपक नेगी हैं। यह कार्यक्रम प्रभारी बी आर सी मोहन सिंह गुसाईं की देख रेख में सम्पन्न हुआ।इस प्रशिक्षण के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, बुनियादी साक्षरता के घटक भाषा, गणित, अंग्रेजी, संपर्क फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करायी गयी किटों का ओरिएंटेशन तथा विद्यालय सुरक्षा,आपदा प्रबंधन आदि के संदर्भ में 37 विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं से बातचीत की गई,उनको विभिन्न विधाओं से अवगत कराया गया।इस प्रशिक्षण में सूरज कुमार, अर्जुन प्रसाद, शंकर प्रसाद ध्यानी,ताजवर सिंह,प्रमेन्द्र कुमार राय, जगदीश राठी,विजय दीपक खेतवाल, रविंद्र सिंह नेगी,संतूदास, सविता रावत, किरण रावत,कृष्णा नेगी, मनमोहन सिंह, चक्रधर प्रसाद, भास्करानंद काला, रविंद्र सिंह,मनोज कुमार रावत, सुनील पटवाल, रविंद्र असवाल, कैलाश चंद्र जोशी,सीमा थपलियाल, नीलम, उर्मिला बिष्ट,सुनीता बहुगुणा, ज्योति बौठियाल,अनीता चौहान,रीना चौहान,मधु डबराल,अनीता खंडूरी, संध्या, निधि नौटियाल,राजीव थपलियाल, रविंद्र कुमार, अनीता आर्य आदि उपस्थित थे।इस छह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान डॉo डी एस लिंगवाल तथा डॉo शिवकुमार भारद्वाज ने भी प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न विधाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल अमित कुमार चंद ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि,आप लोग प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बारीकियों को अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं तक अवश्य पहुंचाने का प्रयास करें तभी हमारे बच्चे सीखने की प्रक्रिया में अपने आप को बेहतर ढंग से स्थापित कर पाएंगे
