विकासखंड यमकेश्वर का मिशन कोशिश- विद्या सेतु पाठ्यक्रम पर आधारित प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

0

विकासखंड यमकेश्वर का मिशन कोशिश- विद्या सेतु पाठ्यक्रम पर आधारित प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

विकासखंड यमकेश्वर के राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यालयों में कार्यरत लगभग 150 प्रधानाध्यापकों का नए शैक्षणिक सत्र में संचालित किए जाने वाले मिशन कोशिश- विद्यासेतु पाठ्यक्रम पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण दो चरणों में आज संपन्न किया गया। प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिनांक 31 मार्च और 1 अप्रैल को तथा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को संपन्न किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह तोमर जी, जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव से प्रवक्ता श्रीमती शकुंतला कंडारी, प्रभारी समन्वयक श्री मनोज राणा संदर्भ दाता श्री जेपी कुकरेती द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप-प्रज्वलन तथा प्रार्थना से किया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी- यमकेश्वर श्री तोमर जी द्वारा इस शैक्षणिक सत्र में अप्रैल माह से ही बच्चों के पिछली कक्षा की कमजोर दक्षताओं पर कार्य करने तथा एस०सी०ई०आर०टी० द्वारा निर्धारित मिशन कोशिश-विद्या सेतु के अकादमिक कैलेंडर के अनुसार गतिविधि संचालित करने हेतु समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया। डायट प्रवक्ता श्रीमती शकुंतला कंडारी जी द्वारा प्रतिभागिओं के सम्मुख विद्यासेतु की रूपरेखा विस्तार पूर्वक प्रस्तुत की गयी। समन्वयक श्री मनोज राणा द्वारा विद्यासेतु पर आधारित शिक्षक-दिग्दर्शिका सभी प्रतिभागियों को वितरित करते हुए उसके उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की। मिशन कोशिश-विद्यासेतु प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में श्री जेपी कुकरेती द्वारा विषय वार निर्धारित सीखने के प्रतिफलों को विषय -वस्तु से जोड़ते हुए इस शैक्षणिक सत्र में अकादमिक कैलेंडर के अनुसार की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से प्रतिभागियों के साथ चर्चा-परिचर्चा की गई. संदर्भ दाता डॉक्टर अतुल बमराड़ा द्वारा प्रारंभिक स्तर पर FLN, गणित शिक्षण, तथा अंग्रेजी भाषा के प्रतिफलों पर बातचीत को सदन के सम्मुख रखा गया। संदर्भ दाता श्री दिव्य आलोक डबराल द्वारा प्रारंभिक स्तर पर भाषा-शिक्षण तथा संदर्भ दाता श्री दिनेश नेगी द्वारा पर्यावरणीय अध्ययन पर निर्धारित सीखने के प्रतिफल को समावेशित करते हुए प्रतिभागियों से बातचीत की गई।
दो चरणों में संचालित होने वाले मिशन कोशिश-विद्या सेतु प्रशिक्षण में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रतिभागियों में श्री मनोहर लाल जोशी, श्री कुॅवर सिंह राणा, श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल, श्री सुधीर डोबरियाल, श्री पार्थ सारथी काला, श्रीमती लक्ष्मी पोखरियाल, श्रीमती आशा बडोला, श्रीमती रत्ना गौड, श्रीमती सुनीता भट्ट, श्री प्रदीप सिंह, श्री संजय पाल, श्री जय प्रकाश, श्री बृजलाल, श्री प्रदीप सुंद्रियाल, श्रीमती कुसुम चौधरी, श्रीमती बंदना काला, श्रीमती राधा बिंजोला, श्रीमती सरिता नेगी,श्रीमती लक्ष्मी डोभाल, श्री संगीत रावत,श्री दिवाकर गौड़, श्रीमती रश्मि रावत, आदि के साथ-साथ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्री अमित जी भी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें