आज विकासखंड थलीसैंण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के , द्वारा मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव योजना के अंतर्गत पैठणी में समूह बहनों द्वारा निर्मित राखी एवं स्थानीय उत्पादन का स्टॉल लगाया गया जिसमें कुल टर्नओवर 3790 का हुआ साथ ही यूजीबी पैठणी में 21 स्वयं सहायता समूह एवं डीसीबी पैठाणी में तीन स्वयं सहायता समूह तथा डीसीबी त्रिपालीसैंण में 7 स्वयं सहायता समूह की ccl हेतु दस्तावेजीकरण किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी महोदय टीकाराम कोटियाल जी ,शाखा प्रबंधक डीसीबी शाखा प्रबंधक यूजीबी,, ग्राम विकास अधिकारी सिताब सजवान ,केसर सिंह नेगी, गमाल सिंह बी एम एम रणजीत रावत एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे
होम LATEST NEWS Latest News विकासखंड थलीसैंण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के , द्वारा मुख्यमंत्री सशक्त...