विकासखंड जयहरीखाल में”छः दिवसीय एफ एल एन शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापन”
नई शिक्षा नीति में निपुण भारत मिशन के तहत ग्रेड तीन तक के बच्चों के लिए छः दिवसीय बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (एफ एल एन) प्रशिक्षण का शुभारंभ राजकीय आदर्श इंटरमीडिएट काॅलेज लैंसडौन (जयहरीखाल) में किया गया।

जिसका विधिवत उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार चन्द, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी धस्माना तथा प्रभारी बी आर सी समन्वयक मोहन सिंह गुसांईं द्वारा किया गया।प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर पांच दिन और विद्यालय सुरक्षा पर एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया।
संदर्भदाता राजीव थपलियाल,महिपाल रावत ,रविन्द्र कुमार,त्रिलोक सिंह रावत ,सतीश कुमार और दीपक नेगी ने बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया।जिसमें नई शिक्षा नीति,निपुण भारत मिशन तथा इसके विकासात्मक लक्ष्य,भाषा के घटक,गणित के घटक,वर्ष 2026-27 तक निपुण भारत मिशन के बुनियादी साक्षरता और संख्याात्मकता के लक्ष्य,मूल्यांकन,शिक्षण योजना,विद्यालय सुरक्षा,विद्यालय स्वास्थ्य और स्वच्छता तथा मनोसामाजिक पहलू ,परख, एन सी एफ, आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण दो बैचों में प्रदान किया गया जिसमें तीन-तीन संदर्भदाताओं ने प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण की नोडल अधिकारी राजेश्वरी धस्माना,प्रभारी बी आर सी समन्वयक मोहन सिंह गुसांईं, संदर्भदाता राजीव थपलियाल, महिपाल सिंह रावत, रविन्द्र कुमार, त्रिलोक सिंह रावत,सतीश कुमार,दीपक नेगी के अलावा प्रशिक्षणार्थी विपुल भंडारी,चंद्र मोहन सिंह रावत,विनीता देवरानी, किरन रावत,महेंद्र लखेड़ा,सरोजनी रावत, निधि नौटियाल, मंजू कपूर, कृष्णा नेगी,प्रशांत धस्माना,पूनम बिष्ट,विजया उनियाल,सुबोध कुमार काला,रविन्द्र कुमार,जयश्री कंडवाल, मीना रावत,सीमा भारद्वाज, मधु डबराल, बीना भारद्वाज, रेखा रावत,प्रमोद सिंह,भूपेंद्र सिंह,ज्योत्सना रावत,अंजू कुकरेती, प्रणीता थपलियाल, ममता धस्माना,शशि धौंडियाल अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कोटद्वार से सौरव सहित उनसठ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

