रोटरी क्लब कोटद्वार ने रोड़वेज बसों के लिए उपलब्ध कराये डस्टबिन

0

रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे उत्तराखण्ड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अनुरोध पर स्वच्छता बनाये रखने के लिये परिवहन बसो मे लगाने हेतु रोडवेज को 32 डस्टबिन प्रदान किये गये ।
स्टेशन रोड स्थित रोडवेज बस अड्डे मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिये सफाई रखना जरूरी है । बसो मे यात्री गन्दगी न फैलाऐ इसके लिये रोटरी क्लब कोटद्वार ने बसो मे डस्टबिन लगाने का निर्णय लिया ।
उत्तराखण्ड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा कोटद्वार के अध्यक्ष रजनी मोहन ने कहा कि बसो मे डस्टबिन लगाने की आवश्यकता महसूस हो रही थी जिसके लिये हमने रोटरी क्लब से अनुरोध किया । उन्होने 32 डस्टबिन देने के लिये रोटरी क्लब कोटद्वर का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर अनीत चावला , कमल गुप्ता , संयुक्त परिषद के मन्त्री अनिल नेगी ,विक्रम गुसाईं ने विचार व्यक्त किये ।
इस पुनीत कार्य मे नवीन गोयल का विशेष सहयोग रहा शिविर का संचालन रोटरी सचिव ऋषि ऐरन ने किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ,सचिव ऋषि ऐरन ,कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल , विजय कुमार माहेश्वरी जुनियर , डी पी सिंह ,कमल गुप्ता,अनीत चावला, अशोक अग्रवाल,सन्देश अग्रवाल,राजेश गुप्ता,धनेश अग्रवाल, गोपाल बंसल ,संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रजनी मोहन,सचिव अनिल नेगी ,विनोद गुसाईं ,कुलदीप रावत,सतीश तिवारी ,संजय डींगड़ा ,प्रभाकर जखमोला,सुनील रावत,जीतेन्द्र चौधरी ,भूपेन्द्र सिंह इत्यादि सदस्य इत्यादि उपस्थित थे ।
गोपाल बंसल
प्रवक्ता

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें