रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो के अन्तर्गत आगामी 14, 15 व 16 अक्टूबर 2022 को तीन दिवसीय एक रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट 2022 का आयोजन किया जा रहा है
टूर्नामेंट का उद्घाटन 14 अक्टूबर 2022 समय प्रात 11•30 बजे स्थान रोटरी भवन नजीबाबाद रोड कोटद्वार मे महापौर श्रीमती हेमलता नेगी के द्वारा किया जायेगा ।
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त कार्यक्रम मे तीनो दिन पहुंच कर टूर्नामेंट को कवरेज करने की महत्ति कृपा कीजिएगा ।
टूर्नामेन्ट मे निम्न प्रतियोगिताए/ स्पर्धाए होगी।
1– स्कूल टीम चैपियनशिप
2– ओपन बाॅयज सिंगल्स ( 9th to 12th)
3— ओपन गर्ल्स सिंगल्स (9th to 12th)
4— ओपन पुरूष सिंगल्स
5 — ओपन वेटेरन सिंगल्स( 50 वर्ष से ऊपर )
प्रवक्ता
गोपाल बंसल