रिखणीखालः सड़क पर गिरे मोबाइल को लौटाकर पुलिसकर्मियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल-

0

सड़क पर गिरे मोबाइल को लौटाकर पौड़ी पुलिस के कर्मियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अधिनस्थ कार्मिकों को आमजन की सहायता एवं Victim Oriented Policing के लिये किया जा रहा प्रोत्साहित* किया जा रहा है। जिसके क्रम में उपनिरीक्षक वि0 श्रेणी कृपाल सिंह मय हमराह कानि0 रामवीर सिंह थाना क्षेत्रान्तर्गत मैदनी तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान सड़क पर एक मोबाइल पड़ा मिला। पुलिस कर्मियों द्वारा मोबाईल के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो मोबाईल प्रताप सिंह नेगी पुत्र श्री गोविंद सिंह, निवासी गांव टिटौली, थाना रिखणीखाल द्वारा मोबाइल की पहचान कर उक्त मोबाइल को अपना होना बताया गया। जिसके उपरान्त पुलिस कर्मियों द्वारा* ईमानदारी का परिचय देते हुये मोबाइल को श्री प्रताप सिंह निवासी उपरोक्त के सुपुर्द* किया गया। अपना खोया हुआ फोन अपने पास पाकर श्री प्रताप सिंह द्वारा पौड़ी गढ़वाल पुलिस की प्रसंशा की गई और मुस्कुराते हुए अपने गंतव्य को चले गए। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उपनिरीक्षक वि0 श्रेणी कृपाल सिंह एवं आरक्षी रामवीर सिंह को उत्साहवर्धन हेतु नगद पारितोषिक से सम्मानित किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें