रा०प्रा०वि० मंगल्यागांव, यमकेश्वर की कु.अपेक्षा राज्यस्तरीय अबेकस की फर्स्ट स्टेट विजुअल एक्सपर्ट बनी।

0

रा०प्रा०वि० मंगल्यागांव, यमकेश्वर की कु.अपेक्षा राज्यस्तरीय अबेकस की फर्स्ट स्टेट विजुअल एक्सपर्ट बनी।

एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखंड के तत्वाधान में देहरादून की सीमेट भवन में शनिवार 28 जनवरी 2023 को अबेकस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। कार्यक्रम का संचालन अबेकस के राज्य समन्वयक डॉ अवनीश उनियाल जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य निदेशक (अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण) श्रीमती सीमा जौनसारी, अपर निदेशक श्री दिनेश गौड़, एस०सी०ई०आर०टी० पाठ्यक्रम विभाग अध्यक्ष श्री प्रदीप रावत जी सहित शिक्षा विभाग के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  कार्यक्रम में तेरह जनपदों से आए 26 बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती की वंदना से आरंभ हुआ। अबेकस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ की गई । 
 प्रतियोगिता तीन राउंड में संपन्न की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पौड़ी जनपद के रा०प्रा०वि० मंगल्यागांव, यमकेशवर ब्लॉक की कु० अपेक्षा ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और अबेकस की फर्स्ट स्टेट विजुअल एक्सपर्ट बनी। द्वितीय स्थान पर देहरादून की गुंजन गर्ग और तृतीय स्थान पर देहरादून की फरहा परवीन रहे। कार्यक्रम में विजेता बच्चों के मार्गदर्शक अध्यापकों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। अलग-अलग जनपदों से आए शिक्षकों ने अबेकस की उपयोगिता , आवश्यकता और महत्व पर अपने विचार और अनुभव व्यक्त किए और इसे गणितीय कौशल को बढ़ाने वाला आवश्यक टूल बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को निदेशक श्रीमती सीमा जौनसारी द्वारा सम्मानित किया गया और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम में अपर निदेशक श्री दिनेश गौड़ जी, SCERT पाठ्यक्रम विभाग अध्यक्ष श्री प्रदीप रावत जी ने अबेकस के संबंध में अपने विचार रखे और उपस्थित शिक्षकों से फीड बैक लिए।






कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें