रा०प्रा०वि० चोपड़ा मल्ला में रूम टू रीड का निरीक्षण।
आज 10 फरवरी 2023 को विकास क्षेत्र यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा मल्ला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी, केन्द्रीय विश्व विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल एवं रूम टू रीड के तत्वाधान में आयोजित क्रियात्मक शोध कार्यशाला के परिणामों की उपलब्धि के लिए रूम टू रीड से अनीता चंदोला मैम एवं अरविंद बिष्ट के द्वारा प्रधानाध्यापक सुधीर डोबरियाल के द्वारा किए जा रहे अपने विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा मल्ला के छात्र, छात्राओं की कमजोरियों पर किए जा रहे क्रियात्मक शोध के संबध में आकर छात्र, छात्राओं के साथ बातचीत कर उन पर हुए शोध की उपलब्धि की समीक्षा की, जिसमे उनके द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति का बहुत बड़ा योगदान देखने को मिला।
विद्यालय में सुधीर डोबरियाल के द्वारा सारी व्यवस्थाएं, समिति से सामंजस्य छात्र, छात्राओं की उपलब्धि स्तर, विद्यालय का भौतिक वातावरण बहुत ही अच्छा देखा गया।
विद्यालय में निपुण भारत, नई शिक्षा नीति 2020 के पहलुओं पर कार्य की शुरुआत देखने को मिली, जिसमे छात्र छात्राओं की गतिविधि, स्वच्छता, पठन पाठन, लोक संस्कृति, लोक भाषा आदि देखने को मिली, समुदाय से बातचीत कर पता चला कि सुधीर डोबरियाल प्रधानाध्यापक जब से विद्यालय में आए तब से यहां का शैक्षिक वातावरण में बहुत ही बदलाव देखने को मिला।
विद्यालय के साथ मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होती पाई गई, जिसकी कार्यकर्ती शीला देवी, सहायक अध्यापक धर्मेंद्र सिंह, संदीप सिंह नेगी, एवं विद्यालय की पूरी प्रबंधन समिति, सभी छात्र छात्राएं, भोजन माता कांति देवी सभी उपस्थित रहे।



