राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (सेवा विभाग) कोटद्वार व हंस फाउंडेशन सतपुली वार्ड 04 गिंवईस्रोत के पंचायत भवन में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया, डा हिंमांशु गुसांई ने 120 लोगों के आंखों का परीक्षण कर, निःशुल्क चश्मे व दवाइयां दी, व 19 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन(निःशुल्क) हेतु चयन हुआ, जो कि 27 फरवरी हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण (सतपुली) कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार , नवीन ककतवान,नयन सिंह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (कोटद्वार) नगर सेवा प्रमुख रणवीर जी,सह-नगर कार्यवाह राजेश जी,विभाग शारीरिक प्रमुख चंदनजी,नितेंद्रजी,अमितजी,गोदाम्बरीबिष्ट, शांति बिष्ट,आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

