राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में विगत दिवस भारत में स्वास्थ्य सुविधायें चुनौतियां तथा अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-

0

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में विगत दिवस भारत में स्वास्थ्य सुविधायें चुनौतियां तथा अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-
G 20 कार्यक्रम के अन्तर्गत एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक “भारत मे
स्वास्थ्य सुविधाएँ चुनौतियों एवं अवसर” था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० विजय कुमार
अग्रवाल जी ने स्वास्थ्य को जीवन का आधार बताया तथा स्वस्थ रहने के मूलमंत्र छात्र/छात्राओं के
साथ साझा किये | प्रतियोगिता में कला,वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के छात्र,” छात्राओं ने प्रतिभाग किया
जिनमे प्रथम स्थान प्रियंका बी0ए0 द्वित्तीय वर्ष, द्वितीय स्थान रिया चौधरी बी०एरा•री•ट्वितीय वर्ष एवं
तृतीय स्थान सुनैना जोशी बी0एस0सी0 ततीय वर्ष ने प्राप्त किया। निर्णायक्त मण्डल में डॉ• भोलानाथ
‘डॉ•गीता रावत शाह एवं श्री गिरीश चन्द्र रहे कार्यकम का संचालन डा0 अनुराग शर्मा ने किया। उन्होंने
ई – रक्‍तकोष ऐप तथा हैल्थ आइडी आयुष्मान कार्ड की भी जानकारी प्रदान की डा• कपिल ने मद्यपान
तथा धूम्रपान न करके स्वस्थ जीवन अपनाने को कहा कार्यक्रम में ,अरविन्द सिंह, डॉ0 भोलानाथ, प्रो0
अशोक कुमार मित्तल, डॉ0गीता रावत शाह डॉ0 इन्दू मलिक, डॉ0 संदीप कुमार, डॉ0 कुमार गौरव जैन, ,
डॉ0 कपिल, डॉ0 विनय देवलाल, डॉ० अनुराग शर्मा डॉ0 उषा सिहं, श्री सतकुमार, श्री गिरीश चन्द, कु0
मनीषा सरवालिया, श्रीगती गीता, श्री मानवेन्द्र सिंह श्री आशीष कुगार, किशोर कुमार, श्रीमती प्रेरणा
आशुतोष रावत, सुमन नेगी, जितेन्द्र, अजय रावत, संजय कण्डारी, पवन कुमार, सन्‍नी नेगी, रोहन,
रविन्द्र, श्रीमती रानी, एवं महाविद्यालय के छात्र / छात्रायें उपरिथत रहें |
उपश्थित रहे।।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें