राजकीय इण्टर काॅलेज में एस एम सी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

0

एसएमसी प्रशिक्षण का समापन राजकीय इंटर कॉलेज अमोला में। राजकीय इंटर कॉलेज अमोला में तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण के साथ ही संकुल खरीक, ब्लॉक द्वारीखाल में तीन फेरों में दिनांक 16 दिसंबर से शुरू होने वाला प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

सबसे पहले दिनांक 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूर बड़ा में प्रथम फेरा, तत्पश्चात द्वितीय फेरे का प्रशिक्षण राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय खरीक टाटरी में तथा तृतीय फेरे का प्रशिक्षण 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक राजकीय इंटर कॉलेज अमोला, में संपन्न हुआ।

राजकीय इण्टर काॅलेज में एस एम सी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

प्रशिक्षण का शुभारंभ संकुल समन्वयक खरीक श्रीमती लक्ष्मी शाह एवं मास्टर ट्रेनर श्री संजय प्रसाद भट्ट प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज अमोला, प्रधानाध्यापक श्री पीएन वशिष्ठ प्रधानाध्यापक श्री सुधाकर जखमोला एवं प्रधानाचार्य श्री मंडल सिंह राणा,ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्री राणा ने संबोधन में प्रशिक्षण को सफल बनाने की कामना की।

पौड़ी: नववर्ष पर क्षेत्राधिकारियों को SSP पौड़ी ने दिए निर्देश

विभिन्न गांवों से एसएमसी एसएमडीसी के सदस्यों ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया है कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री विमल रावत थे। मुख्य संदर्भ दाता श्री संजय भट्ट एवं श्रीमती लक्ष्मी साह ने विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय विकास समिति के महत्व एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास पर मुख्य ध्यान देते हुए इस प्रशिक्षण को रोचक बनाने के लिए भिन्न-भिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।

उत्तराखंड: ठगों ने ‘ऊर्जा सचिव’ को किया मैसेज, जानें पूरा मामला

जिसमें मुख्य संदर्भदाता श्री संजव भट्ट ने स्काउट तालियां, एवं बीपी सिक्स, व्यायाम तथा गढ़वाली लोक कथा रामी बौराणी, नृत्य नाटिका एवं वीर भड़ माधो सिंह भंडारी, व जीतू बगड़वाल जैसी पौराणिक लोकगाथाओं को संगीतमय प्रस्तुति द्वारा परिचित करवाया।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में अभिभावकों की भूमिका अध्यापक एवं छात्रों का संबंध ,स्वच्छता,जल प्रबंधन,आपदा प्रबंधन, भिन्न-भिन्न छात्रवृत्तियों ,पासबुक की जानकारी एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई । तथा अभिभावकों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। जी पीएस दाबड से श्रीमती कुमुद बड़थ्वाल श्रीमती अनुराधा कुकरेती श्री हरेंद्र सिंह जी यू पी एस दाबड़, श्री हरीश चंद्र जयकोटी राजकीय इंटर कॉलेज अमोला श्रीमती आभा नेगी ने प्रतिभाग किया।

अभिभावकों में प्रतिभाग करने वालों में से श्री सत्यें सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह श्रीमती कविता देवी जानकी देवी रेखा देवी आदि ने प्रति भाग किया । एसएमसी प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक द्वारीखाल डॉक्टर सुरेंद्र सिंह नेगी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें