24 फरबरी 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार पौड़ी गढ़वाल के कक्षा 12th के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर नैनीताल ढिकाला गया।छात्र-छात्राओं को भौगोलिक जैव विविधता, पारिस्थितिकी व पारितंत्र को समझाने के लिए इससे बड़ा स्थान नहीं मिल सकता है।छात्र-छात्राओं ने पार्क में पौधों व जंतुओं की विभिन्न प्रजातियों की विविधता को जाना व समझा।घना जंगल किस तरह से जीव जंतुओं के लिए एक सुरक्षित जगह है,इससे भी प्रेरित हुए।छत्रों ने धनगढ़ी म्यूज़ियम का भ्रमण भी किया। पार्क भ्रमण के पश्चात छात्रों ने रामनगर में प्रसिद्ध हनुमान धाम मंदिर के दर्शन किये।ढिकाला भ्रमण की अनुमति के लिए डॉ० धीरज पांडेय जी पार्क निदेशक तथा श्री निर्मल पांडेय जी रेंजर आपका विशेष आभार व धन्यवाद जिनके सहयोग से भ्रमण संभव हो सका।भ्रमण के नेतृत्व श्री मनमोहन सिंह रावत प्रवक्ता जीव विज्ञान व श्री चंद्रमोहन सिंह नेगी व श्रीमती आरती मैम ने किया।




