न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2022 का दो दिवसीय आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ,विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान किनसुर दीपचंद शाह, मुख्य अतिथि वार्ड नंबर एक सदस्य अंचल नेगी व खेल शिक्षक मनोज नेगी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम में अंडर -14(बालक/ बालिका)वर्ग तथा अंडर-17 (बालक/बालिका) वर्ग में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।

न्याय पंचायत किनसुर के विभिन्न विद्यालयों हतनूड़,तैड़ी,बागी,कांडी,किनसुर,कोठार,उमन,पोगठाआदि गांवों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता (अर्थशास्त्र )रूपेश कुकरेती ,प्रवक्ता (जीव विज्ञान)दीपक नेगी ने किया ।
नामांकन कार्य में विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश,संजय कुमार, पूजा बिंजोला,संध्या सैनी, पूजा भारती, विनय कुमार आदि तथा कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु नितिन चंद्र व विमला देवी ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं –
अंडर -14 -“60 मीटर दौड़ बालक वर्ग”
1.मोहित कुमार(मैठाना)- प्रथम
2.अमन भट्ट (तैड़ी)-द्वितीय
3.योगेश (पोगठा)-तृतीय ।
“बालिका वर्ग- 60 मीटर दौड़”
1.संजना रावत (पोगठा)- प्रथम 2.संगीता(पोगठा) द्वितीय
3.पायल (कुठार)- तृतीय
“लंबी कूद बालक वर्ग”
1.अमन भट्ट(तैड़ी)-प्रथम
- मोहित(मैठाणा)-द्वितीय
3_.करण सिंह(बागी)-तृतीय
“लंबी कूद बालिका वर्ग” - संजना रावत(पोगठा)- प्रथम 2.साक्षी (पोगठा)-द्वितीय
3.सिमरन(पोगठा)-तृतीय ।
“गोला फेंक”
1.कृष्णा (कुठार)-प्रथम
2.अरमान सिंह (बागी)-द्वितीय 3.मोहित (मैंथाना)- तृतीय ।
“खो-खो प्रतियोगिता बालक”
1.किनसुर-प्रथम
2.हतनूड़ -द्वितीय
बालिका वर्ग- - पोगठा-प्रथम
- बागी-द्वितीय
“कबड्डी बालक “
1.पोगठा- प्रथम
2.हतनूड़ -द्वितीय
“बालिका वर्ग”
1.पोगठा- प्रथम
2.बागी-दिवतीय
इसी प्रकार “अंडर-17 बालक वर्ग” 100 मीटर दौड़
1-अंशुल सिंह(हथनूड़)- प्रथम 2.आकाश नेगी (कांडी)-द्वितीय 3.सुजल (बागी)-तृतीय
“100-मीटर बालिका वर्ग”
1.पूजा (हथनूड़)-प्रथम
2.राशि (पोगठा)-द्वितीय
3.श्वेता (हथनूड़)-तृतीय
” बालक -400 मीटर दौड़”
1.आकाश नेगी (कांडी)- प्रथम 2.अंकित कुमार (बागी)-द्वितीय 3.हितेश (पोगठा)-तृतीय ।
बालिका वर्ग-400 मीटर”
1.राशि(पोगठा-प्रथम
2.पूजा (हथनूड़)-द्वितीय
3.श्वेता (हतनूर)-तृतीय
“गोला फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग” 1.आकाश नेगी(कांडी)-प्रथम
2.मयंक(पोगठा)- द्वितीय
3.आयुष कुमार (बागी)- तृतीय “बालिका वर्ग गोला फेंक”
1.दीया(किनसुर)-प्रथम
2.मानसी(बागी)-द्वितीय
3.भावना(कांडी)
“बालक खो-खो”
1.कांडी- प्रथम
2.हतनूड़- द्वितीय
“बालिका वर्ग”
1.पोगठा-प्रथम
2.किनसुर-द्वितीय
” कबड्डी बालक”
1.कांडी-प्रथम
2.किनसुर-द्वितीय
“बालिका वर्ग कबड्डी”
1.किनसुर-प्रथम
2., पोगठा-द्वितीय
“वॉलीबॉल बालक”
1.किनसुर-प्रथम
2.बागी-द्वितीय
3.पोगठा-तृतीय
“400मीटर-दौड़ बालक”
1.बागी-प्रथम
2.कांडी-द्वितीय
3.पोगठा- तृतीय
“400-मीटर बालिका वर्ग”
1.पोगठा-प्रथम - किनसुर-द्वितीय
- काण्डी-तृतीय
कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ