राजकीय इण्टर काॅलेज किनसुर में तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

0

राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर में तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड द्वारीखाल के खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह नेगी जी ने सरस्वती मां के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम मैं संकुल किनसुर के एसएमसी,एसएमडीसी के सदस्य, अध्यक्ष तथा अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज को व बच्चों को कैसे प्राप्त हो इस संबंध में संदर्भदाता रुपेश कुकरेती व संकुल समन्वयक सतीश चंद्र द्वारा दी जायेगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर के प्रभारी प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह राणा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय व सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण का लाभ बच्चों व अभिभावकों को अवश्य मिलेगा ।

खंड शिक्षा अधिकारी जी ने अपने उद्बोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं द्वारा समाज, बच्चों व शिक्षा को किस प्रकार और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकता है इस संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता द्वारा ऑनलाइन क्लासेस, दीक्षा पोर्टल, बाल वाटिका,विज्ञान महोत्सव, गौरा धन योजना, गौरा महिला सुरक्षा ऐप आदि अनेक योजनाओं की विस्तृत जानकारी सदस्य व विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अध्यापको दी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खण्ड प्रशासनिक अधिकारी शिव सिंह नेगी ,प्रधानाध्यापक हतनूर ,कोठार, पोगठा,कुन्दन सिंह, श्रीमती सन्ध्या सैनी ,श्रीमती सरिता देवी आदि अनेक अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें