मोबाइल छीनकर लूट करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार
दिनांक 11.01.2023 को वादी श्री गणेश सेमवाल पुत्र श्री केशवान्नद सेमवाल, निवासी ग्राम-ध्रुवपुर, थाना-कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात मोटर साईकिल सवार ने गढ़वाल टंकी के पास से उनकी पुत्री के हाथ से मोबाईल छीन लिया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-15/2023, धारा-392 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के सुपुर्द की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा उक्त लूट की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व, श्री गणेश लाल कोहली पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, श्री विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा *त्वरित कार्यवाही* करते हुये आज दिनांक 12.01.2023 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त *अभियुक्त दीपक रावत को सुखरो पुल कोटद्वार के पास से मय मोबाईल के गिरफ्तार* किया अभियोग में धारा 411भा. द. वि. की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है| अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पताः-
• दीपक सिंह रावत (उम्र-26 वर्ष) पुत्र शिव सिंह रावत, निवासी ग्राम-काण्डा, थना-सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0- 15/2022, धारा 392/411 भादवि
बरामद मालः-
• 01 अदद मोबाईल रियलमी कीमत लगभग रू0 20,000/-
पुलिस टीमः-
• उपनिरीक्षक श्री प्रमोद कुमार
• मुख्य आरक्षी शशीकान्त
• मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार
• आरक्षी अनुज कुमारक