आज हिंदी नववर्ष की प्रातः कालीन बेला पर भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति व नववर्ष सत्कार समिति कोटद्वार के द्वारा़़ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मालवीय उद्यान मैं सुबह हवन यज्ञ का आयोजन कर नववर्ष का स्वागत किया गया़़ इस अवसर पर योग आयुर्वेद व हवन यज्ञ के माध्यम से प्राकृतिक वातावरण को स्वच्छ रखने तथा अच्छे स्वास्थ्य योग के द्वारा बनाए रखने के बारे में प्रकाश डाला गया हवन के माध्यम से हम अपने समस्त वातावरण को आज के होने वाले प्रदूषण से काफी हद तक मुक्ति दिला सकते हैं इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल मंडल प्रभारी अमित सजवान विजय भाटिया जितेंद्र काला सुबोध मंगाई विपुल उनियाल चंद्र किशोर असवाल उषा़ आशा ़पिंकी आदि लोगों ने हवन में भाग लिया़़ नव वर्ष का स्वागत हवन के साथ किया गया अलग खबर डाटकाॅम ।।
