बसड़ा अमडंडा के पास 6 फरवरी को हुये वाहन दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच, उप जिला मजिस्ट्रेट लैंसडाउन के द्वारा होगी मजिस्ट्रेट जांच

0

बसड़ा अमडंडा मार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रेट जांच—– अलग खबर डाटकाॅम- उप जिला मजिस्ट्रेट लैंसडाउन सोहन सिंह सैनी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा उनको तहसील रिखणीखाल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमडंडा मल्ला में दिनांक 6 फरवरी 2023 को वाहन सं. UK 12 TB- 0805 दुर्घटना के संबंध में मजिस्ट्रेट जांच हेतु जांच अधिकारी नामित किया गया है।

इस संबंध में उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दिनांक 6 फरवरी 2023 को बसड़ा अमडंडा मोटर मार्ग में ग्राम आमडंडा मल्ला तहसील रिखणीखाल क्षेत्र अंतर्गत वाहन संख्या यूके 12 टीवी 0805 दुर्घटना होकर ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर छत के बल गिर पड़ा, जिसमें चालक सहित छह व्यक्ति सवार थे। जिसमें दो की मृत्यु, तीन व्यक्ति घायल और एक व्यक्ति को हल्की खरोच आई।

Requirement in R.P Public School Telipara Kotdwar
Requirement in R.P Public School Telipara Kotdwar

उक्त वाहन दुर्घटना के संबंध में उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि जिस किसी व्यक्ति को भी अभिलेख साक्ष्य मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह 7 दिन की अवधि के भीतर किसी भी कार्य दिवस को प्रातः 11:00 से 5:00 तक उनके कार्यालय के में आकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है। ———-अलग खबर डाटकाॅम –

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें