पौड़ी पुलिस ने मालन नदी कोटद्वार में फंसे 22 व्यक्तियो का सकुशल किया रेस्क्यू।

0

पौड़ी पुलिस ने मालन नदी कोटद्वार में फंसे 22 व्यक्तियो का सकुशल किया रेस्क्यू।

दिनाँक 08.08.2023 को जनपद की कोतवाली कोटद्वार पर सूचना प्राप्त हुई कि मालन नदी के वैकल्पिक मार्ग पर अत्यधिक पानी आ जाने के कारण पुल के बीचों-बीच 22 व्यक्ति फंस गए। उक्त सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री विभव सैनी के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस मय फायर सर्विस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के मौके पर पहुँचकर तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुए पहले 6 व्यक्तियों को सकुशल निकाल लिया गया। तत्पश्चात एसडीआरएफ को सूचित कर स्थानीय पुलिस, SDRF व अग्निशमन कार्मिकों की मदद से शेष सभी 16 व्यक्तियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें