पौड़ी पुलिस के अथक प्रयास से महिला को मिला उसका खोया पर्स व मोबाइल

0

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को आमजन की सहायता एवं Victim Oriented Policing के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक 5 दिसंबर 2022 को श्रीमती स्वाति देवी पत्नी श्री अर्जुन प्रसाद निवासी किशनपुरी, कलालघाटी, कोटद्वार ने बाजर चौकी कोटद्वार में सूचना दि कि वह किसी काम से कोटद्वार बजार आयी थी। खरीददारी के दौरान उनका पर्स जिसमे रू0 4,000/- एवं मोबाइल फोन था, कही खो गया है। जिस सूचना पर चौकी बाजार पर नियुक्त आरक्षी चन्द्रपाल एवं होमगार्ड ने अथक प्रयास एवं काफी खोजबीन कर मोबाइल व पर्स को सकुशल खोजकर श्रीमती स्वाती देवी के सुपुर्द किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें