गरिमामय भारतीय सेना से सेवानिवृत पूर्व सैनिकों की एक मसत्वपूर्ण बैठक दिनांक 27 मार्च को पदमपुर कोटद्वार स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में होगी जिसमें दिल्ली से पूर्व सैनिक भी अतिथियों के रूप में बैठक में शिरकत करेंगे ।
एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई कि
कोटद्वार के समस्त पूर्व सैनिकों को सूचित किया जाता है की दिनांक २७ मार्च २०२३ को प्रगति वेडिंग प्वाइंट पदमपुर कोटद्वार मैं पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार की आम बैठक ११ बजे होने जा रही है। जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली से माननीय गौरव सैनिक कपिल फौजी, माननीय गौरव सैनिक एसपी घोसाल जी और दिल्ली पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र पहलवान जी होंगे।
बैठक में वे “वन रैंक वन पेंशन” में हुऐ ब्यूरोक्रेट्स के द्वारा भेदभाव के संदर्भ में कोटद्वार के माननीय गौरव सैनिक सदस्यों के सामने अपनी बात रखेंगे।अतः पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के संयोजक महेन्द्र पाल सिंह रावत, एवं समस्त गौरव सैनिक सदस्यों की ओर से कोटद्वार के समस्त गौरव सैनिक संगठनों के अध्यक्षों व सदस्यों एवं बीरनारियों से विनम्र अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्याबल के साथ सभा स्थल पर पहुंचने की कृपा करें।
हम सभी गौरव सैनिक सेना में हमेशा अनुशासित तरीके से सेवा कर सेवानिवृत्त हुए हैं। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि बैठक में शान्ति एवं अनुशासन बनाने में सभी अपनी अपनी भूमिका अदा करेंगे। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति गैरराजनैतिक और गैर सरकारी संगठन है। और संगठन संबैधानिक तरीके से सदैव सैनिकों,गौरव सैनिकों एवं बीर नारियों के अधिकारों व सम्मान के लिए लड़ाई के लिए कार्य करता रहेगा।