पद्मश्री डा•एस•एन• सुब्बा राव को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि-

0

आज पद्मश्री ,महान संत , सर्वोदयी, गांधीवादी पूज्य डॉ. एस एन सुब्बाराव जी भाई जी की प्रथम पुण्यतिथि है । गत वर्ष जयपुर में उनका महाप्रयाण हुआ था । उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके आश्रम जौरा ज़िला मोरेना ( मध्यप्रदेश) ले जाया गया था, जहां उनको अश्रुपूर्ण विदाई दी गई थी ।

आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि है, इस अवसर पर जयपुर में 4 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है , मुझे भी आमंत्रित किया गया है किंतु अस्वस्थता के कारण नही जा पा रहा हूँ।

सरलता, सादगी व सौम्यता की मूर्ति डॉ सुब्बाराव जी देश के गिने चुने गांधीवादियों में से एक थे । वे एक छोटी सी कुटिया में रहते थे , मेरी फ़ोटो के साथ उनकी कुटिया का चित्र सलग्न । पूरे देश मे उनके समर्पित कार्यकर्ता एवम अनुयाई हैं ।

संविधान निर्माता , भारत रत्न डॉ .आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा ( मुरैना) में 14 अप्रैल 2022 को
चम्बल के बागियों के समर्पण की स्वर्ण जयंती के अवसर पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । बागियों के समर्पण व शांति स्थापित करने में डॉ सुब्बाराव जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

एक ऐसा ब्यक्तित्व जिस पर चम्बल के बागियों का भी अटूट विश्वास था ।
ये विश्वास विरासत में नही मिलता बल्कि अपने को तपाकर, जलाकर व खपाकर कमाया जाता है ।

भाई जी के प्रेरणादायक ब्यक्तित्व एवम कृतित्व को समझने के लिए एक बार जरूर महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा ज़रूर जाएं । उनके जीवन दर्शन को शब्दों में उकेरना आसान नही है ।

उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर उनको सत सत नमन एवम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

सादर – सुरेन्द्र लाल आर्य सर्वोदई पुरूष
प्रदेश महामंत्री,
उत्तराखंड सर्वोदय सर्वोदय मण्डल,
उत्तराखंड प्रदेश नशाबन्दी परिषद,
कोटद्वार – उत्तराखंड
मोबाइल – 94 56 30 56 72

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें