नेहरू युवा केन्द्र और स्वीप टीम द्वारा मतदाताओं को दी गई विभिन्न जानकारियां
तिलवाड़ा। नेहरू युवा केन्द्र रूद्रप्रयाग तथा स्वीप टीम रूद्रप्रयाग द्वारा जखोली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रतनपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत युवा मतदाताओं को विभिन्न जानकारियां दी गई।जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार तथा नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक विजय ने बताया कि क्षेत्र के मतदाताओं को निर्वाचन नामावली में नाम चढ़ाने के लिए फार्म-6 भरने सम्बन्धी आवश्यक विभिन्न जानकारियां प्रदान करने के साथ ही फार्म-7 व फार्म-8 के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई। जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार ने मतदाताओं को कि 1 अक्तूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा अपने-अपने क्षेत्र के बी एल ओ से निर्वाचन नामावली में नाम चढ़ाने की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करें। युवा फार्म-6 भरकर अपने बी एल ओ को जमा करें, साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि जो नवयुवक तथा युवतियां 1अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों वे भी वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसे अहर्ता तिथि के बाद स्वत:जारी कर दिया जायेगा। स्वीप टीम ने युवाओं के प्रश्नों के जवाब में बताया कि मतदाता सूची से सम्बन्धित कोई भी जानकारी टोल फ्री न० 1950 पर कॉल करके भी प्राप्त की जा सकती है। युवा वोटरों को स्वीप टीम ने यह भी जानकारी दी कि वोटर कार्ड बनवाने और मतदाता सूची में नाम अंकित करने के लिए मोबाइल फोन के माध्यम से वोटर हेल्प लाइन एप द्वारा भी आवेदन किया जा सकता है।स्वीप टीम द्वारा जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में ई एल सी क्लब के माध्यम से वोटर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विद्यालयों द्वारा रैलियों, पोस्टरों, स्लोगनों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अपने अपने क्षेत्रों में जनजागरुकता का काम किया जा रहा है। स्वीप टीम द्वारा जनपद की उच्च शिक्षण संस्थाओं के समन्वयक एवं कैम्पस एम्बेसेडर के सहयोग से वोटर कार्ड बनवाने हेतु छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में भी युवाओं द्वारा स्वयं वोटर कार्ड बनवाने की पहल करते हुए समुदाय को भी प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर नीलम देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष, आरती धिरवाण, सी एच ओ रतनपुर, परवा देवी, आंगनवाड़ी सहायिका आदि ने भी स्वीप के साथ सहयोग किया।
